मध्यप्रदेशमध्यप्रदेश जनसंपर्कराज्य

ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने पंचायत सचिव प्रशिक्षण केन्द्र का किया निरीक्षण

व्यवस्थाओं को सुधारने और प्रशिक्षण के अनुकूल वातावरण बनाने के दिये निर्देश

इंदौर। प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने आज इंदौर के समीप राऊ में स्थित पंचायत सचिव प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण केन्द्र की व्यवस्थाओं को सुधारने और प्रशिक्षण के अनुकूल वातावरण बनाने के निर्देश दिये।

श्री पटेल आज अपने इंदौर भ्रमण के दौरान सीधे राऊ स्थित पंचायत सचिव प्रशिक्षण केन्द्र पहुँचे। यहाँ उन्होंने केन्द्र की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने व्यवस्थाओं में कमियां पाये जाने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने केन्द्र में अत्याधुनिक सुविधा नहीं होने, प्रशिक्षण कमरों में सीलन और परिसर में अस्वच्छता होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने मौके पर उपस्थित केंन्द्र की प्रभारी उपायुक्त विकास सुश्री यशोधरा कनेश को निर्देश दिये कि व्यवस्थाओं को शीघ्र सुधारा जाये। वातावरण प्रशिक्षण के अनुकूल बनाये। प्रशिक्षण केन्द्र को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त करें। इस दौरान विधायक श्री मधु वर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button