मध्यप्रदेशराज्य

इंदौर में पिछले साल की तुलना में आंधी बारिश दर्ज

इंदौर। जिले में जारी मानसुन सत्र में अब तक 323.7 मिली मीटर (पौने 13 इंच) औसत बारिश दर्ज की गई है। यह गत वर्ष इस अवधि में दर्ज बारिश की तुलना में लगभग आधी है। गत वर्ष जिले में 610.4 मिली मीटर (24 इंच) से अधिक बारिश हुई थी।

भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष अब तक इंदौर क्षेत्र में 263.5 मिली मीटर, महू में 211 मिली मीटर, सांवेर में 363 मिली मीटर, देपालपुर में 480.6 मिली मीटर, गौतमपुरा क्षेत्र में 382.2 मिली मीटर तथा हातोद क्षेत्र में 242.1 मिली मीटर बारिश हुई है।

जिले में गत वर्ष अब तक इंदौर क्षेत्र में 520.7 मिली मीटर, महू में 547 मिली मीटर, सांवेर में 633.6 मिली मीटर, देपालपुर में 883.5 मिली मीटर, गौतमपुरा क्षेत्र में 558.4 मिली मीटर तथा हातोद क्षेत्र में 519.3 मिली मीटर बारिश हुई थी।

Related Articles

Back to top button