प्रयागराज। एक दिग्गज कांग्रेस नेता की मुश्किलें बढ़ने वाली है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश के खिलाफ जिला न्यायालय इलाहाबाद में परिवाद दर्ज हुआ है। कोर्ट ने जयराम रमेश को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस मामले की सुनवाई 23 अगस्त को होगी। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान जयरराम रमेश ने गृह मंत्री को लेकर बयान दिया था।
भाजपा के प्रदेश विधि संयोजक सुशील कुमार मिश्र की ओर से अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में अर्जी पेश की गई। अर्जी में आरोप लगाया गया था कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह के विरुद्ध जिलाधिकारियों से बात करने का झूठा और भ्रामक आरोप लगाया था।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया था कि लोकसभा चुनाव परिणाम आने से पहले अमित शाह ने 150 जिलाधिकारियों को फोन करके परिणाम अपने पक्ष में करने के लिए धमकाया। इस मामले की शिकायत वादी सुशील ने निर्वाचन आयोग से किया था।