राजस्थानराज्य

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना: बेटी की शादी के लिए मिलते है 51 हजार, इस तरह ले योजना का लाभ

जयपुर। राजस्थान सरकार ऐसे गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता दे रही है, जो अपनी बेटियों की शादी का खर्चा नहीं उठा सकते। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत बेटियों की शादी के लिए 31 हजार रुपये से लेकर 51 हजार रुपये की आर्थिक सहायता गरीब परिवार को दी जाती है।

इस योजना में सरकार की ओर से हथलेवा राशि के रूप में 31 हजार रुपये दिए जाते हैं। इसके अलावा 10 वीं पास कन्या को हथलेवा राशि के अलावा 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाता है। इसी तरह स्नातक पास कन्या को 20 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि और 31 हजार रुपये की हथलेवा राशि, इस तरह कुल 51 हजार रुपये दिए जाते हैं।

आवश्यक पात्रता-

राजस्थान का निवासी होना चाहिए।
बीपीएल कार्ड, आस्था कार्ड, अंत्योदय कार्ड धारक या फिर विधवा हों।
लड़की की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
परिवार की सलाना आय 50 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज-

आवेदन के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स
BPL कार्ड/ आस्था कार्ड या अंत्योदय कार्ड
राशन कार्ड कॉपी
मैरिज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
एफीडेविट

इन परिवारों को मिल सकता है लाभ-

अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवार
अनुसूचित जनजाति के बीपीएल परिवारॉ
अल्पसंख्यक के बीपीएल परिवार
पालनहार योजना से लाभान्वित
इस योजना का लाभ लेने के लिए राजस्थान की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा। जिसमें रजिस्ट्रेशन कर आवेदन भर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button