राजस्थानराज्य

राजस्थान विधानसभा: शिक्षा मंत्री के डीएनए वाले बयान पर विपक्ष ने किया जमकर हंगामा

जयपुर। आदिवासियों के डीएनए टेस्ट को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान पर विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान शिक्षा मंत्री के जवाब पर आपत्ति दर्ज कराते हुए शिक्षा मंत्री से इस्तीफे की मांग की गई। विपक्ष ने इसे लेकर जमकर हंगामा किया। इसी के साथ सदन में राजस्थान बॉर्डर पर पारदी गैंग का मुद्दा भी उठाया गया, जिसको लेकर भी सदन में कई बार पक्ष-विपक्ष के बीच नारेबाजी देखने को मिली।

आज गुरुवार सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के डीएनए वाले बयान का मुद्दा उठाना चाहा। मगर स्पीकर वासुदेव देवनानी ने अनुमति नहीं दी जिसे लेकर सदन में कुछ देर के लिए हंगामा हुआ। बाद में प्रश्न काल के दौरान कुछ सवाल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के विभाग को लेकर लगे हुए थे। सदन में जैसे ही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सवाल का जवाब देने के लिए खड़े हुए, विपक्ष ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी और शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की। नारेबाजी और हंगामे के बीच विपक्ष ने स्पीकर से उनके डीएनए सैम्पल लेने की भी मांग की।

इसी के साथ ही विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान राजस्थान में कानून व्यवस्था का मुद्दा उठा। विपक्ष ने कहा कि सरकार लोगों के बीच से दहशत नहीं निकाल पा रही है। बता दें कि बारां जिले में बॉर्डर के यहां पारदी गिरोह का आतंक इस कदर फैल गया है कि ग्रामीण चोरी और डकैती जैसी वारदातों से बचने के लिए खुद रात के दौरान सीमा इलाकों में पहरेदारी कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में पारदी गिरोह लूट, खसोट और हत्या तक की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button