उत्तर प्रदेशराज्य

प्यार में असफल प्रेमी ने खुद को गोली मारकर किया सुसाइड

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक प्रेमी ने तमंचे से खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सुसाइड से पहले प्रेमी ने वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने प्रेमिका और उसके परिवार को अपनी मौत को जिम्मेदार बताया. इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, घटना भरुआ कस्बे की है। जहां 26 वर्षीय मोंटी सोनी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। उसने प्रेमिका और उसके परिवार को अपनी मौत को जिम्मेदार बताया है। आरोप है कि लड़की अपने परिवार के साथ मिलकर उसे ब्लैक मेल कर रही थी. उसका दावा था कि युवती 5 साल से उसके साथ रिलेशन में थी।

इधर, घटना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मृतक के पिता रजवा सोनी ने बताया कि तीन लोगों ने अपनी पुत्री से प्रेम प्रसंग का आरोप लगाकर उसके बेटे के साथ मारपीट की थी और उसकी बाइक छीनकर थाने में खड़ी करा दी थी। उन्होंने उसे रेप केस में फंसाने की भी धमकी दी थी। जिससे आहत होकर बेटे ने आत्मघाती कदम उठाया।

 

Related Articles

Back to top button