राजस्थानराज्य

उप-चुनाव: सीपी जोशी बोले- पांचों सीट पर खिलेगा कमल

जयपुर. राजस्थान की पांच विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर भाजपा ने बैठक की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर ने आगामी चुनाव पर जीत के लिए रणनीति बनाई. बैठक में खींवसर, दौसा, देवली उनियारा, झुंझुनूं और चौरासी विधानसभा के प्रभारी, पूर्व प्रत्याशी, जिले के मंत्री, विधायक और पार्टी के जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे.

जोशी ने कहा, भाजपा हर चुनाव को महत्वपूर्ण मानती है फिर चाहे वो लोकसभा हो, विधानसभा हो या फिर उपचुनाव. प्रदेश की पांचों विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा जीत दर्ज करेगी और कमल का फूल खिलेगा.” इन पांचों सीट पर चुनावी रणनीति के तहत दिनभर चर्चा की गई. प्रत्येक विधानसभा के प्रभारी पदाधिकारियों के साथ जीत के लिए रणनीति बनाई गई है.

भाजपा की प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर ने कहा कि पार्टी प्रदेश के उपचुनावों की तैयारी में जुट गई है. पार्टी की ओर से बहुत ही बारीकी से इसके लिए काम किया है. उन्होंने कहा, “मुझे पूर्ण विश्वास है कि भाजपा उपचुनावों में सभी सीट पर जीत दर्ज करेगी.”

बैठकों में इन सीटों पर लोकसभा में हार के कारणों पर चर्चा हुई. जीत के फ़ॉर्मूले पर पर भी मंथन किया गया.बैठकों में ये तय किया गया है कि विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर सत्ता और संगठन के तालमेल के साथ बनी रणनीति के अनुसार काम किया जाए. स्थानीय स्तर से मिले फीडबैक के आधार पर ही टिकट वितरण किया जाए.

Related Articles

Back to top button