Breaking Newsखेलदेश

टी-20 वर्ल्डकप: पीएम मोदी ने भारतीय टीम से फोन पर की बात, रोहित-विराट समेत सभी खिलाड़ियों को दी बधाई

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। इसके बाद पीएम मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को फोन कर बात की और इस दौरान उन्होंने टीम को बधाई दी। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी।

इसके साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा के टी20 करियर की सराहना की। पीएम मोदी ने फाइनल में विराट कोहली की पारी और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की भी सराहना की। बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप में जीत के साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने हार्दिक पांड्या को उनके अंतिम ओवर के लिए तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने सूर्यकुमार यादव की उनके कैच के लिए सराहना की। पीएम ने जसप्रीत बुमराह के योगदान की भी तारीफ की। प्रधानमंत्री ने भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए राहुल द्रविड़ को भी धन्यवाद दिया।

जबकि हार्दिक पांड्या ने भी आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी की। वहीं सूर्यकुमार यादव ने खतरनाक दिख रहे डेविड मिलर का कैच पकड़ा जिससे पूरा मैच पलट दिया। वहीं बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर मैच में भारतीय टीम की वापसी कराई थी।

बता दें कि पीएम मोदी ने कल यानी शनिवार की रात टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में जीत के बाद एक वीडियो मैसेज जारी किया था। इसमें उन्होंने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी। पीएम मोदी ने टीम इंडिया को चैंपियन करार दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप के साथ-साथ करोड़ों लोगों का दिल भी जीत लिया है। बता भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 साल के इंतजार के बाद टी20 विश्वकप का खिताब अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका 7 रनों से हराकर ये मुकाबला जीत लिया।

Related Articles

Back to top button