मध्यप्रदेश

गांधी परिवार को अपने पापों का प्रायश्चित करना चाहिए: उमा भारती

प्रियंका गांंधी के सवालों पर पूर्व सीएम ने किया पलटवार

भोपाल। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता उमा भारती ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने दिल्ली हवाई अड्डे समेत अन्य जगहों के निर्माण कार्यों में हुई गड़बड़ियों का मामला उठाते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा था। इसके जवाब में उमा भारती ने ग्वालियर में कहा कि गांधी परिवार को किसी मामले पर कुछ नहीं बोलना चाहिए बल्कि चुपचाप अपने पापों का प्रायश्चित करना चाहिए। प्रियंका के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता उमा भारती ने कहा, ‘प्रियंका गांधी के खानदान ने जब इस देश पर राज किया था तो आपातकाल लगने से पूरा देश गिर गया था, पूरे देश पर आघात हुआ था, लोकतंत्र की संस्थाएं बंद हो गई थी लाखों लोग को जेल में डाल दिया गया था, हजारों लोग जेल में मर गए थे…और जब सिखों के खिलाफ दंगे हुए थे तब इस देश की धरती दरक उठी थी, इसलिए उन लोगों को कुछ बोलना ही नहीं चाहिए चुपचाप अपने पापों का प्रायश्चित करना चाहिए।’ इससे पहले कांग्रेस ने शुक्रवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा ढहने की घटना को मोदी सरकार के ‘भ्रष्टाचारी मॉडल’ की मिसाल करार देते हुए आरोप लगाया था कि पिछले 10 वर्षों में बने बुनियादी ढांचे घटिया गुणवत्ता के चलते ताश के पत्तों की तरह ढह रहे हैं।

Related Articles

Back to top button