पंजाब

होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने विदेशी लड़कियों सहित आठ को पकड़ा

थाईलैंड की रहने वाली आईस, पाल व पम्मी शामिल, पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया

अमृतसर। एक होटल में चल रहे जिस्मफरोशी के अड्डे का थाना सिविल लाइन की पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से महिलाओं सहित 8 युवकों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है, जिनमें गौरव कुमार, विद्युत चोपड़ा, गुरुदेव चोपड़ा, नेहा, कमलजीत कौर के अतिरिक्त थाईलैंड की रहने वाली आईस, पाल व पम्मी शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर सभी आरोपियों को माननीय अदालत के निर्देशों पर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा है। कोर्ट रोड स्थित होटल में पुलिस की रेड पड़ते ही मौके पर मौजूद युवक युवतियों में भगदड़ मच गई तथा इधर-उधर मुंह छिपाते नजर आए। पुलिस ने मौके से ही कई युवक युवतियों को आपत्तिजनक हालत में काबू किया है। थाना सिविल लाइन के इंचार्ज इंस्पेक्टर अमोलकदीप सिंह का कहना है कि इनपुट थी कि कोर्ट रोड पर स्थित पन्नू इंटरनेशनल होटल में अवैध कारोबार चल रहा है, जिस पर छापामारी कर उसे बेनकाब कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button