झारखंड

नीट पेपर लीक में ओएसिस स्कूल प्रिंसिपल सहित तीन गिरफ्तार

27 जून को बिहार के पटना से एजेंसी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था

रांची-पटना। नीट पेपर लीक माामले में सीबीआई ने झारखंड के हजारीबाग से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज और पत्रकार जमालुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है। एजेंसी तीनों को झारखंड से बिहार लेकर जाएगी। इसी केस में 27 जून को बिहार के पटना से एजेंसी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था। एहसान उल हक समेत तीन लोगों से सीबीआई ने शुक्रवार को दिनभर पूछताछ की। उन्हें स्पॉट पर ले जाकर टीम सबूत पुख्ता करेगी। सीबीआई और बिहार पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तीन मई को नीट के प्रश्न पत्र कूरियर एजेंसी ब्लू डार्ट के हजारीबाग नूतन नगर सेंटर से बैंक ले जाने की बजाय पहले ओएसिस स्कूल लाए गए। इसके बाद यहां से बैंक भेजे गए। संदेह है कि क्वेश्चन पेपर का पैकेट स्कूल में ही खोला गया।

Related Articles

Back to top button