शाहजहांपुर। शाहजहांपुर के रोजा क्षेत्र के गांव हेतमपुर में बृहस्पतिवार रात बड़े भाई ने छोटे भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से कुल्हाड़ी बरामद कर हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी है। मृतक की मां नन्ही बिटिया और चाची सीमा के अनुसार बाइक का इंडीकेटर टूटने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था।
रोजा थाना क्षेत्र के हेतमपुर निवासी सोनू (25) बृहस्पतिवार रात अपने घर में सो रहा था। रात में करीब तीन बजे उसके सगे बड़े भाई डब्लू (30) ने उसकी हत्या कर दी। मृतक के दूसरे भाई मोनू ने बताया कि वह छह भाई थे। जिसमें मगन पाल सिंह घर से एक किलोमीटर की दूरी पर बनी मढ़ी पर रहते हैं। तीन भाई संजय, सोनू, मोनू महाराष्ट्र की एक फैक्टरी में काम करते हैं।