उत्तर प्रदेशराज्य

बलरामपुर के डीएम, एसपी हटाए गए, बदायूं और फतेहगढ़ के कप्तान भी बदले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने बलरामपुर के डीएम अरविंद कुमार सिंह और एसपी केशव कुमार को शुक्रवार को हटा दिया दोनों अधिकारियों को फिलहाल प्रतीक्षारत रखा गया है। सिद्धार्थनगर के डीएम पवन कुमार को बलरामपुर का नया डीएम, जबकि फतेहगढ़ के एसपी विकास कुमार को नया एसपी बनाया गया है।

बता दें कि बलरामपुर में दलित की भूमि पर थानेदार द्वारा कब्जा किए जाने के मामले को लेकर प्रशासन और पुलिस के बीच तनातनी चली आ रही थी। माना जा रहा है कि हाईकोर्ट द्वारा इस प्रकरण की जांच एसआईटी से कराने के आदेश के बाद डीएम और एसपी को हटाया गया है।

वहीं दूसरी ओर बदायूं के एसपी आलोक प्रियदर्शी को फतेहगढ़ का पुलिस कप्तान बनाया गया है। एटीएस में तैनात बृजेश सिह को बदायूं का एसपी बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button