तरनतारन। केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब से एक बार फिर मोबाइल फोन, चार्जर और डेटा केबल बरामद होने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस संबंध में थाना श्री गोइंदवाल साहिब की पुलिस ने सहायक सुपरिटेंडेंट के बयानों पर तीन आरोपियों को नामजद कर आगे की जांच शुरू कर दी है। केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब के सहायक सुपरिंटेंडेंट सुशील कुमार ने पुलिस को बयान दर्ज करवाए है कि गत 24 जून को जब जेल में तलाशी अभियान चलाया गया तो उस दौरान हवालाती केशव कुमार पुत्र लाल चंद निवासी बठिंडा और हवालाती मोनू डागर निवासी जिला सोनीपत से एक टच फोन (स्क्रीन क्रैक), एक चार्जर, 2 डेटा केबल सहित एक एयरटेल कंपनी की सिम बरामद हुई है। इसी तरह जेल में तलाशी के दौरान गुरमुख सिंह पुत्र कारज सिंह निवासी कैरों से एक नोकिया कंपनी का मोबाइल सहित सिम कार्ड बरामद हुआ। मामले की जांच करने रहे ए.एस.आई. सुखविंदर सिंह ने बताया कि उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।