उन्नाव। उन्नाव जिले में पुरवा कोतवाली क्षेत्र के घूरखेत गांव के पास नहर में करीब 45 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्रामीणों में हत्या कर शव फेंकने की चर्चा है। पुलिस शव नहर में बहकर आने की बात कह रही है।
शव मिलने की सूचना पर सीओ सोमेंद्र विश्वास और कोतवाली प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। पुलिस के मुताबिक शव दो-तीन दिन पुराना है और जाहिरा तौर पर चोट के निशान नहीं दिख रहे हैं। मृतक कच्छा, हल्के नीले रंग की शर्ट पहने हुए है। पुलिस के मुताबिक शव, नहर के पानी के साथ बहकर आने की संभावना है। शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से आसपास के जिलों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।