
नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 317.81 अंक या 0.51% बढ़कर 62,345.71 पर और निफ्टी 84 अंक या 0.46% बढ़कर 18,398.80 पर था। लगभग 1861 शेयरों में बढ़त, 1680 शेयरों में गिरावट और 167 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
आज शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, आईटीसी, टेक महिंद्रा और एचयूएल शीर्ष पर रहे, जबकि हारने वाले अडानी एंटरप्राइजेज, सिप्ला, बीपीसीएल, डिविस लैब्स और ग्रासिम इंडस्ट्रीज थे। निफ्टी में टाटा मोटर्स का शेयर 3.4% की मजबूती के साथ टॉप गेनर है। जबकि सिप्ला का शेयर 2.5% टूट गया।
इससे पहले शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स 117 अंक चढ़कर 62,021 पर और निफ्टी 14 अंकों की मजबूती के साथ 18,311 पर बंद हुए थे।