
नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। वित्तीय और आईटी सेक्टर के शेयरों में कमजोरी के कारण सेंसेक्स शुक्रवार को 694.96 (1.13%) अंकों की गिरावट के साथ 61,054.29 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 186.80 (1.02%) अंक टूटकर 18,069.00 अंकों के स्तर पर बंद हुआ।
बता दें कि आज हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत खराब हुई। सेंसेक्स और निफ्टी आज खुलते ही धड़ाम हो गए। अमेरिकी बाजारों में कमजोरी के रुख और एचडीएफसी के दोनों शेयरों में गिरावट के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 586.15 अंकों की गिरावट के साथ 61,163.10 अंक पर था, जबकि एनएसई निफ्टी 150.9 अंक गिरकर 18,104.90 पर आ गया।
बाजार की कमजोरी में बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स सबसे आगे हैं। निफ्टी में एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक के शेयर 4-4% की गिरावट के साथ टॉप लूजर हैं, जबकि आईसीआईसीआई बैंक का शेयर सवा फीसदी ऊपर है।