
मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी वनडे सीरीज के लिए मैदान में उतरने को तैयार हैं। पहला वनडे मुंबई के वानखेडे के मैदान पर हो रहा है। मुकाबले के लिए टॉस हो चुका है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को चुना है। ऑस्ट्रेलिया टीम की पहले बल्लेबाजी है।
मुंबई के वानखेडे का इतिहास रहा है कि बाद में बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। गेंदबाजों के लिए ये पिच और मैदान बेहद ही मुश्किल होता है। चारों तरफ बल्लेबाज यहां शॉट्स लगाते हुए दिखाई देते हैं। यानी फैंस को आज भरपूर मजा आने वाला है।
भारत की प्लेइंग 11
शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुस्चगने, जोश इंगलिस, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा।