breaking news

दिल्ली को मिल गया मेयर, आप की उम्मीदवार डॉ. शैली ओबेरॉय जीतीं चुनाव





नई दिल्ली। दिल्ली को आखिरकार अपना मेयर मिल गया और आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय चुनाव जीत गई है। आप उम्मीदवार शैली ओबेरॉय को 150 मत मिले जहां भाजपा उम्मीदवार रेखा गुप्ता को 116 मत ही मिल पाए। दोनों के बीच 34 मतों का फासला रहा और आम आदमी पार्टी एक बार फिर जीत गई है। शैली ओबेरॉय की जीत के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता जीत गई जबकि गुंडे हार गये।

बता दें कि एमसीडी मेयर चुनाव के लिए कुल 266 वोट पड़े। आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय के पक्ष में 150 जबकि भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार रेखा गुप्ता के पक्ष में 116 वोट पड़े।

बुधवार सुबह 11 बजे के बाद दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए सिविक सेंटर में वोटिंग शुरू हुई। मेयर डिप्टी मेयर के अलावा स्थायी समिति के छह सदस्यों के लिए भी वोटिंग हुई। बता दें कि इससे पहले मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए तीन बैठकें हुईं थीं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के म्यूनिसिपल हाउस बुलाने की सिफारिश को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंजूरी दी थी। इससे पहले आप और भाजपा सदस्यों के बीच मतभेदों के बाद हुए हंगामे के कारण नगर निगम सदन तीन बार ठप रहा। सदन की बैठक इससे पहले 6 जनवरी, 25 जनवरी, 6 फरवरी को बुलाई गई थी।

Spread the love