
नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा लुढ़क गया। वहीं निफ्टी भी 18000 के अहम स्तर के नीचे फिसल गया। हालांकि अच्छी बात यह रही कि विदेशी निवेशकों की ओर से कुछ खरीद दिखाई दी है। बता दें कि आज शेयर बाजार की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई थी और सेंसेक्स करीब 400 अंकों की गिरावट के साथ खुला था।
आज बाजार के कारोबार के दौरान रिलायंस, आईटीसी, लार्सन ट्रूब्रो, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में तेजी दिखाई दी। ये सभी दिग्गज शेयर करीब 2 प्रतिशत तक उछल गए। वहीं बैंकिंग शेयरों की आज खूब पिटाई हुई और एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एचडीएफसी तथा बजाज फाइनेंस के शेयरों में करीब डेढ़ फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई।