व्यवसाय

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार





नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई सेंसेक्स 241.86 अंकों की बढ़त के साथ 71,106.96 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी 94.36 अंक मजबूत होकर 21,349.40 के स्तर पर बंद हुआ।

हालांकि निफ्टी बैंक में 348.3 अंकों की गिरावट देखी गई। मनीकंट्रोल के मुताबिक, अडाणी पोर्ट्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, डिविस लैब, अडाणी इंटरप्राइजेज की टॉप गेनर रहे, जबकि इन्फोसिस, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और टीसीएस इंजीनियर टॉप लूजर रहे।

Share With