
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी का दिल्ली की सत्ता के साथ-साथ एमसीडी में भी कब्जा हो चुका है। दिल्ली नगर निगम चुनाव में ‘आप’ ने 250 सीटों में से 134 सीटों पर बंपर जीत हासिल की है, जबकि भारतीय जनता पार्टी दूसरे नंबर पर घिसक गई है। सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की पीएसी बैठक हुई। इस बैठक में एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर के नामों पर विस्तार से चर्चा हुई। शैली ओबेरॉय ‘आप’ की मेयर उम्मीदवार होंगी, जबकि आले मोहम्मद एमसीडी के डिप्टी मेयर होंगे।
बता दें कि सात दिसंबर को घोषित हुए एमसीडी चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी की 134 सीटें और भाजपा की 104 सीटें आई थीं। दिल्ली भाजपा पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वो मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। एमसीडी में मेयर बनाने के लिए 126 के आंकड़े की जरूरत होती है। 6 जनवरी को दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव होगा।
मुख्यमंत्री के आवास पर हुई पीएसी बैठक में मेयर और डिप्टी मेयर के लिए 6 नामों पर विचार विमर्श हुआ। मीटिंग में काफी चर्चा के बाद वार्डों के सभी मेंबरों ने सर्वसम्मति से शैली ओबेरॉल को ‘आप’ का मेयर उम्मीदवार चुन लिया, जबकि आले मोहम्मद डिप्टी मेयर के प्रत्याशी बनाए गए हैं। स्टैंडिंग कमेटी के 4 मेंबर आमिल मलिक, रविंद्र कोर, मोहिनी जिनवाल, सारिका चौधरी हैं।