खेल

टी-20 विश्व कप: भारतीय टीम का ऐलान, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी





नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से अगले महीने होने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए बीते सोमवार 12 अगस्त को टीम का ऐलान कर दिया गया था। इस दौरान टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, जबकि ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल उपकप्तान के तौर पर टीम में मौजूद रहेंगे।

इस टीम में कुछ खास बदलाव नहीं किए गए हैं, हाल में ही सम्पन्न हुए एशिया कप 2022 में शामिल रहे खिलाड़ियों को ही मौका दिया गया है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी हुई है। वहीं, डेथ ओवर विशेषज्ञ गेंदबाज हर्षल पटेल को भी टी-20 विश्व कप लिए टीम में शामिल किया गया है।

टीम में के कप्तान रोहित शर्मा होंगे इसके बाद केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह।

टी-20 विश्व कप का आयोजन आगामी 16 अक्टूबर से शुरू होगा, जबकि भारतीय टीम यहां पर अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर से होगी। 15 सदस्यीय टीम के अलवा बोर्ड ने चार स्टैंडबाय खिलाड़ियों को भी शामिल किया है। विश्व कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में मोहम्मद शमी के अलावा तेज गेंदबाज दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई भी शामिल हैं।

बीसीसीआई द्वारा टी-20 विश्व कप के लिए ऐलान की गई टीम में हम अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों के मिश्रण को देख सकते हैं। एक तरफ जहां विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या का अनुभव टीम में शामिल रहेगा तो वहीं, दूसरी तरफ दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, अर्षदीप सिंह और हर्षल पटेल की मौजूदगी भी टीम को युवा जोश का एहसास करवाती रहेगी।

एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का पाकिस्तान और श्रीलंका से हार का कारण कमजोर गेंदबाजी रही थी। उस वक्त टीम को जसप्रीत बुमराह की कमी खली थी। जसप्रीत बुमराह कमर की चोट के चलते एशिया कप में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। हांलाकि अब इस भारतीय स्टार गेंदबाजी की टीम में वापसी हो चुकी है। टी-20 विश्व कप 2022 में टीम में बुमराह की मौजूदगी से गेंदबाजी क्रम मजूबत होगा। बुमराह के अलावा डेथ ओवर के शानदार गेंदबाज हर्षल पटेल भी टी-20 विश्व कप में टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

Share With