Uncategorized

इंदौर: टाटपट्टी बाखल में मिले 10 कोरोना संक्रमित





इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें से 10 मामले टाटपट्टी बाखल से हैं। यह वही इलाका है जहां एक अप्रैल को सर्वे के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर हमला और पथराव किया गया था। इसके साथ ही राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 128 हो गई है। इससे पहले शनिवार सुबह हाथीपाला क्षेत्र निवासी 42 साल के कोरोना मरीज की मौत हो गई।

वहीं तीन दिन पहले चंदन नगर निवासी 80 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी लेकिन अधिकारियों ने इसकी जानकारी छुपा ली थी। शुक्रवार रात को 54 साल के एक मरीज की जान चली गई थी उनकी शनिवार को रिपोर्ट आई थी। टाटपट्टी बाखल में 29, 30, 35 साल के चार युवक, 30 साल की युवती, 45, 55 और 60 साल की महिलाएं, 38 और 55 साल के पुरुष कोरोना संक्रमित हैं।

इसके अलावा जूना रिसाला की 40 साल की महिला, ग्रीन पार्क कॉलोनी के 66 साल के बुजुर्ग, खजराना के 54 साल के पुरुष और नयापुरा के 50 साल के पुरुष की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दो अन्य मरीज खरगोन से हैं। इसके अलावा शुक्रवार रात उषागंज के एक बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वहां रहने वाले 34 लोगों को शनिवार को क्वारंटीन (एकांतवास) किया गया है।

Share With