breaking news

महाराष्ट्र: त्रिपुरा हिंसा पर अमरावती में बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज





नई दिल्ली। महाराष्ट्र के अमरावती सिटी में शनिवार को बुलाए गए एक बंद के दौरान हिंसा भड़क गई जिसके चलते यहां इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं और इसके साथ ही चार दिन के लिए कर्फ्यू लगाने का एलान किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह बंद कथित तौर पर भाजपा के स्थानीय नेताओं ने हाल ही में त्रिपुरा में हुई हिंसा के विरोध में मुस्लिम संगठनों की शुक्रवार को निकाली गई रैलियों में हुई हिंसा के विरोध में बुलाया था।

इस दौरान किसी ने एक दुकान पर पत्थरबाजी कर दी थी। शनिवार की सुबह भगवा झंडे लिए सैकड़ों व्यक्ति राजकमल चौर में सड़कों पर उतर आए थे। शहर की पुलिस कमिश्नर आरती सिंह ने बताया कि अफवाहें हिंसा को बढ़ा सकती हैं इसलिए इस स्थिति से बचने के लिए इंटरनेट सेवाओं को अगले तीन दिन तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि कर्फ्यू अगले चार दिन तक प्रभाव में रहेगा।

बंद के दौरान हिंसा भड़क उठी जब कुछ शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी को अंजाम दिया, जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठियां बरसाईं। इसके बाद जिले में धारा 144 लगाने का एलान किया गया था। एक पुलिस अफसर ने बताया कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया गया। फिलहाल शहर की ज्यादातर जगहों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। 

Spread the love